निरन्तर प्रयास | Consistent Approch | Nirantar Prayas Kaise kare |
अगर आपको अपने जीवन में सफल होना है तो आपको अपने काम में निरंतरता लानी होगी।
एक कहावत है न की ” जब पानी की एक बून्द लगातार एक पत्थर पे गिरती है तो उस पत्थर में भी छेद हो जाता है।
जब हम किसी काम को लगातार रोज – रोज करते है तो कुछ समय बाद हम उस काम में इतने निपुण हो जाते है की हमारे जैसा ेओ काम कोई नहीं कर सकता है, और यही बात हमको बाकि सभी लोगो से अलग करती है।
आज के ज़माने में सफल होने के लिए आपको अपने काम में निपुण होना पड़ेगा , तभी हम अपने इस जीवन को पाने तरीके से जी सकते है।